उन्नाव जिले की रहने वाली प्रीति गुप्ता लखनऊ में एक प्राइवेट इंश्योरेंस कम्पनी में जनरल मैनेजर थी, शुक्रवार रात काम खत्म करके साइबर हाइट्स गोमतीनगर ऑफिस से सरोजनीनगर घर जा रही थीं। वेव सिनेमा के सामने एक अज्ञात वाहन ने रोड क्रॉस करते समय टक्कर मार दी जिसे आसपास के लोगों ने देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस इन्हे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई जहाँ डाक्टरों ने इन्हे मृत घोषित कर दिया। प्रीती गुप्ता के भाई आशीष गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जाँच प्रारम्भ कर दिया है।